उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिकारी बोले, व्यापारियों के सहयोग से नगर को बनाएंगे अपराध मुक्त

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में उद्योग व्यापार संगठन की ओर से व्यापारी-अधिकारी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल और संचालन महामंत्री प्रवीण जैन ने किया.

उद्योग व्यापार संगठन की ओर से व्यापारी-अधिकारी मिलन समारोह
उद्योग व्यापार संगठन की ओर से व्यापारी-अधिकारी मिलन समारोह

By

Published : Jan 23, 2021, 11:19 AM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से शुक्रवार को व्यापारी अधिकारी मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. संगठन की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में हर साल यह आयोजन किया जाता है. इस बार भी आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों के सहयोग से शहर को अपराध मुक्त बनाने की बात कही.

किया गया सम्मान
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं संचालन महामंत्री प्रवीण जैन ने किया. समारोह संयोजक राकेश त्यागी रहे. समारोह के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी थे. अन्य प्रमुख अतिथियों में प्रभारी नगर कोतवाली, थाना सिविल लाइन, एसएसआई थाना सिविल लाइन, एलआईयू प्रभारी रहे. प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, शशिकांत गर्ग, प्रवीण जैन, सुनील वर्मा, भूरा कुरेशी, वीरेंद्र अरोरा, भानु प्रताप, सतीश, राजेंद्र अरोरा ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया.

बताईं उपलब्धियां
प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल की ओर से संगठन की उपलब्धियां विस्तार से बताई गईं. सिटी मजिस्ट्रेट के प्रयास से नगरपालिका दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण की प्रशंसा की गई. मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी प्रशासन का सहयोग करते हैं. व्यापारियों के सहयोग से नगर की हर समस्या का समाधान किया जाएगा. सीओ सिटी ने कहा कि व्यापारियों द्वारा सम्मान समारोह में सभी व्यापारियों का आभार प्रकट करते हैं. व्यापारियों को सम्मान का भरोसा दिलाते हैं. शहर कोतवाल योगेश शर्मा व सिविल लाइन थाना अध्यक्ष डी के त्यागी ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग से नगर को अपराध मुक्त बनाएंगे. बैठक में इम्तियाज खान, धीर सिंह, प्रतीक अरोरा, जयेन्द्र प्रकाश, किशन लाल नारंग, विजय कुच्छल, विजय मदान, देवराज पवार, सुशील कुमार, जसप्रीत, अनुज, चीनू जैन, सुमित मालिक, नीति सिंघल, दीपा गोयल आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details