उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबादः नवरात्रों में भी कम नहीं हुए प्याज के दाम, लोग हलकान - tahir khan bought oninon in moradabad

ऐसा पहली बार हुआ है जब नवरात्र में भी प्याज के दामों में कोई कमी नहीं आई. लोगों का कहना है कि इन दिनों में अक्सर प्याज के दाम गिर जाते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. यह सब बिचौलियों के प्याज स्टाक करने के कारण हो रहा है.

आसमान छू रहे प्याज के दाम.
आसमान छू रहे प्याज के दाम.

By

Published : Oct 24, 2020, 3:59 PM IST

मुरादाबाद : नवरात्र में सब्जी मंडी में प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं. जिसकी वजह से प्याज खाने वाले लोगों के इस महंगी प्याज ने आंसू निकाल दिए हैं. सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्याज की पैदावार में कोई कमी नहीं है. लेकिन बिचौलिये प्याज को खेत से सीधे मंडी तक नहीं आने दे रहे हैं. प्याज को बिचौलियों ने स्टॉक कर लिया है जिसकी वजह से प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जहां ग्राहक एक किलो प्याज खरीदता था अब आधा किलो से काम चला रहा है. नवरात्रि की वजह से प्याज की खरीद में कमी आयी है, लेकिन इस बार बिचौलियों की वजह से प्याज के दाम बढ़ गए हैं.

नवरात्रि में भी बढ़े रहे प्याज के दाम

इस साल नवरात्रि में पहली बार प्याज के दामों में इतना उछाल देखा गया है. वेज या नॉन वेज दोनों ही तरह के खाने की थालियों में प्याज नहीं है. इसी तरह सब्जियों में स्वाद बढ़ाने के लिए प्याज का प्रयोग बड़ी मात्रा में होता है. लेकिन इस बार प्याज के दामों में जो उछाल आया है उससे आम गृहणी रसोई में प्याज से दूरी बना ली है. नवरात्र के इन नौ दिनों में पूजा-पाठ के चलते अधिकतर घरों में प्याज-लहसुन का परहेज रहता है. लेकिन उसके बाद भी प्याज फुटकर रेट में 70-80 रुपये प्रति किलो के भाव मे बिक रही है.

'बाहर से नहीं आ रही प्याज'

मुरादाबाद सब्जी मंडी में प्याज के बढ़ते दाम के लिए फुटकर दुकानदारों का कहना है कि अभी बाहर से प्याज नहीं आ रही है. लेकिन नवरात्रों में प्याज के दाम कभी नहीं बढ़ते थे. यह पहली बार है जब प्याज 80 रुपये किलो तक बिक रही है. वही मंडी में मौजूद सब्जी खरीदार इसे मुनाफाखोरी से जोड़कर देख रहे हैं. स्थानीय स्तर पर बड़े व्यापारी प्याज का स्टॉक किए हुए हैं. जिसका खामियाजा आम नागरिक को उठाना पड़ रहा है. जो लोग दो से तीन किलो प्याज खरीदता थे अब वह मात्र आधा किलो प्याज ही ले रहे हैं. वहीं इस मुनाफा खोरी में सरकार की भी मिली भगत बताई जा रही है.

प्याज ने रसोई से बनाई दूरी

सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आये ताहिर खान का कहना है कि प्याज और सब्जी लेने आये हैं. प्याज की क्वालिटी तो खत्म हो ही गई वहीं रेट भी आसमान छू रहे हैं. बड़े-बड़े लोग प्याज का स्टॉक कर लेते हैं और कहते हैं ऊपर से और रेट बढ़ा लेते हैं. उन्होंने बताया कि वह पहले दो किलो प्याज ले जाते थे लेकिन अब सिर्फ आधा किलो प्याज ले जाते हैं. लॉकडाउन के अंदर हर सब्जी बढ़िया से बढ़िया 10 से 15 रुपये मिल रही थी. लेकिन अब सभी सब्जियों पर दाम बढ़ा दिए गए हैं. कोई ऐसी सब्जी नहीं है जिसका भाव 60 रुपए किलो से नीचे हो.

80 रुपए किलो तक बिक रही प्याज

सब्जी विक्रेता अमन सैनी का कहना है कि बढ़िया वाली प्याज 70 से 80 रुपये किलो बिक रही है. नवरात्रि का इस समय सीजन चल रहा है इससे प्याज मंडी में ही कम आ रही है. वहीं प्याज को स्टोर करने वाले प्याज का स्टाक करके उसे मनमुताबिक रेट पर बेचते हैं, जिसे उन्हें लेना ही पड़ता है. उनका कहना था कि वो लोग भी क्या करें , महंगा लाना पड़ता है तो महंगा बेचना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details