मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक तालाब में बिजली का तार टूटकर गिरने से करंट उतर आया, जिससे तालाब में नहा रहे एक युवक और उसके 13 मवेशियों की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बिजली का तार टूटकर अचानक तालाब में गिरा, जिसके बाद ये बड़ा हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर बिजली के तारों को सही करने के लिए बिजली विभाग से कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग की तरफ से बिजली के तारों को सही नहीं किया गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों ने हादसे को बिजली विभाग की लापरवाही करार दिया है.
कुंदरकी थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब गांव स्थित तालाब में बिजली का तार टूट कर गिरने से तालाब में नहा रहीं 13 भैंसे सहित युवक इमरत (30) की मौत हो गई और कई भैंसे (जो तालाब के किनारे थी) करंट से झुलस गईं. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस सहित पशु चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारियों को दी.