मुरादाबाद: जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने तस्करी कर लाई गई शराब का जखीरा बरामद किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मैनाठेर और कटघर थाना क्षेत्र में 732 पेटी दूसरे राज्यों से लाई गई शराब बरामद की है. बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 34 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं मौके से गिरफ्तार एक शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
एक शराब तस्कर गिरफ्तार
आबकारी टीम ने सबसे पहले मैनाठेर थाना क्षेत्र के अहलादपुर गांव में छापेमारी कर शराब से लदा ट्रक बरामद किया. ट्रक में दूसरे प्रदेशों से लाई गई अलग-अलग ब्रांड की शराब की 705 पेटियां रखी थीं. मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहें.