उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग के छापेमारी में 732 पेटी अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार - मुरादाबाद में अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दूसरे राज्यों से लाई जा रही 732 पेटी अवैध शराब बरामद की है. वहीं मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तो अन्य फरार तस्करों की तलाश की जा रही है.

etv bharat
अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2019, 7:18 PM IST

मुरादाबाद: जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने तस्करी कर लाई गई शराब का जखीरा बरामद किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मैनाठेर और कटघर थाना क्षेत्र में 732 पेटी दूसरे राज्यों से लाई गई शराब बरामद की है. बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 34 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं मौके से गिरफ्तार एक शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है.

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार.

एक शराब तस्कर गिरफ्तार
आबकारी टीम ने सबसे पहले मैनाठेर थाना क्षेत्र के अहलादपुर गांव में छापेमारी कर शराब से लदा ट्रक बरामद किया. ट्रक में दूसरे प्रदेशों से लाई गई अलग-अलग ब्रांड की शराब की 705 पेटियां रखी थीं. मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहें.

आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी कर रही सयुंक्त टीम ने बुधवार सुबह कटघर थाना क्षेत्र के लाजपतनगर में भी दबिश दी और 27 पेटी अवैध शराब बरामद की. शराब की यह खेप हरियाणा और पंजाब से लाई गई थी और बड़े पैमाने पर स्थानीय स्तर पर बेची जा रही थी. पुलिस ने दोनों मामलों में आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत भी शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद में BJP कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी को पीटा

इसे भी पढ़ें:-मुरादाबादी गैंग का फरार लुटेरा एक साल बाद दिल्ली से अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details