उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव - one doctor and one nurse found corona positive in moradabad

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से जूझते मुरादाबाद जिला अस्पताल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पन्द्रह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में जिला अस्पताल के एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स को भी कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.

मुरादाबाद में एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव
मुरादाबाद में एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 21, 2020, 8:26 PM IST

मुरादाबाद: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से जूझते मुरादाबाद जिला अस्पताल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टर निजामुद्दीन की मौत से सदमे में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के लिए एक और बुरी खबर है. पन्द्रह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में जिला अस्पताल के एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स को भी कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.

मुरादाबाद में एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव

अस्पताल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है. एक डॉक्टर की मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मी चिंतित है ऐसे में दो नए मामलों ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित डॉक्टर और स्टाफ नर्स के सम्पर्क में आए मेडिकल स्टाफ के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं साथ ही नजदीकी सम्पर्क वाले स्टाफ को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया है.



संक्रमित डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ रहने वाले सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दोनों पॉजिटिव मरीजों के परिवारों से भी सम्पर्क साधा है. साथ ही दोनों मरीजों के रहने की जगहों को सैनेटाइज किया गया है. संक्रमित डॉक्टर परिवार के साथ शहर के बीच में रहते हैं जबकि स्टाफ नर्स देहात क्षेत्र से है. स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम इनके सम्पर्क में आये सभी लोगों की जानकारी जुटा रही हैं और जल्द ही सम्पर्कों के भी सैम्पल जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details