उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी - crime news

यूपी मुरादाबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस की कार में भी गोली लगी है.

मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

By

Published : Oct 12, 2019, 9:04 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 12:07 PM IST

मुरादाबाद: डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए. पुलिस की गाड़ी पर भी गोली लग गई, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई. पकड़े गए बदमाश 30 अगस्त को डकैती की एक घटना को अंजाम दे चुके हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

30 अगस्त को गलशहीद थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह कुछ बदमाशों ने एक चूड़ी वाले व्यापारी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की सूचना मिलने गलशहीद पुलिस और एसओजी ने मिलकर गलशहीद थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास कब्रिस्तान को घेर लिया.

बदमाशों ने अपने आपको घिरा हुआ देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक गोली गलशहीद एसओ को गाड़ी पर लगी. जब पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की तो एक बदमाश को गोली लग गई. दो बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा, जबकि अन्य दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए. पकड़े गए बदमाश ने बताया कि वह मूंढापांडे थाना क्षेत्र में डकैती डालने जा रहे थे. यह बदमाश जहां भी डकैती की घटना को अंजाम देते हैं वह सुबह का ही समय होता है.

पढ़ें-उन्नाव सड़क हादसा: लखनऊ में CBI चार्जशीट दाखिल, MLA कुलदीप सेंगर पर हत्या का आरोप नहीं

एसओजी और गलशहीद पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश ईदगाह के कब्रिस्तान के पास मौजूद हैं और मूंढापांडे थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं, जिसके बाद बदमाशों को घेरा गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया है. दो बदमाश भागने में कामयाब रहे, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए बदमाश 30 अगस्त को एक डकैती की घटना में शामिल थे. इनके पास से 20 हजार रुपये, तमंचा, चाकू, कारतूस और मोबाइल बरामद किए गए हैं.
-अंकित मित्तल, एसपी सिटी

Last Updated : Oct 12, 2019, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details