उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या, 7 फरवरी को किया था प्रेम विवाह - amit pathak ips

यूपी के मुरादाबाद जिले में तैनात एक सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही ने 7 फरवरी को प्रेम विवाह किया था. सिपाही के परिजन इस शादी से काफी नाराज चल रहे थे.

etv bharat
मृतक सिपाही का फाइल फोटो

By

Published : Mar 1, 2020, 9:36 PM IST

मुरादाबाद: जिले में तैनात एक सिपाही ने देसी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही ने 7 फरवरी को प्रेम विवाह किया था. सिपाही के परिवार वाले इस शादी से काफी नाराज थे और उसे अपनी संपत्ति से बेदखल करने की बात कर रहे थे. इस बात से आहत होकर सिपाही ने खुद को गोली मार ली. मृतक सिपाही 2018 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था.

जानकारी देते एसएसपी अमित पाठक
सिपाही ने की आत्महत्यामुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में तैनात अंकुर नाम के सिपाही ने अपने निवास पर देसी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही अंकुर बुलन्दशहर शहर का रहने वाला था. अंकुर का उसकी मोहल्ले की एक युवती से प्रेम प्रसंग था. 2018 में पुलिस भर्ती में सिपाही के पद पर भर्ती होने के बाद मुरादाबाद में तैनाती मिली और अपने साथ वह युवती को भी ले आया. इस बीच युवती गर्भवती हो गई और शादी करने के लिए अंकुर पर दबाब बनाने लगी.

परिजन अंकुर के शादी से थे नाराज
अंकुर के परिजन शादी के लिए तैयार नही थे. अंकुर बार-बार परिजनों को शादी के लिए राजी करने की बात कहता रहा. बाद में अंकुर भी शादी में टालमटोली करने लगा. इस बात की शिकायत युवती ने जनवरी महीने में एसएसपी मुरादाबाद से की, जिसको समझौते के लिए नारी उत्थान केंद्र भेज दिया गया. नौकरी जाने के डर से 7 फरवरी को कोर्ट अंकुर और उसकी प्रेमिका ने शादी कर ली. इस शादी से अंकुर के परिवार वाले बिल्कुल खुश नहीं थे. परिजन अंकुर को सम्पत्ति से बेदखल करने की बात करने लगे. इस बात से परेशान होकर अंकुर ने खुद को रविवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि, अंकुर 2018 बैच का सिपाही था, जिसकी तैनाती मझोला थाना क्षेत्र में थी. सात फरवरी को इनकी शादी हुई थी. इनकी पत्नी ने बताया शादी की वजह से परिजनों से विवाद चल रहा था. साथ ही संपत्ति से बेदखल करने की बात की जा रही थी, जिसकी वजह से अंकुर ने आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: बुलडोजर ने ढहाए चेंबर, विरोध में वकीलों ने काटा हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details