मुरादाबाद: जिले के सम्भल अदालत से पेशी से वापस आते समय तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. ये बदमाश दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए थे. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पूरी तरह से ढेर हो गया. साथ ही एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया.
मुरादाबाद: पुलिसकर्मी की हत्या कर फरार आरोपी की मुठभेड़ में मौत - police encounter in moradabad
मुरादाबाद के सम्भल अदालत से पेशी कर वापस आते हुये तीन बदमाश दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हो गये थे. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. इस दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई.
पेशी से वापस आते समय बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़
पुलिस से बदमाश की हुई मुठभेड़-
- सम्भल जिले के चंदौसी में मुरादाबाद जेल से तीन बदमाश पेशी पर गए थे.
- पेशी से लौटते समय दो पुलिसकर्मी की हत्या कर फरार हो गये थे.
- शनिवार रात अमरोहा जिले के आदमपुर क्षेत्र में पुलिस को कमल नाम के बदमाश की सूचना मिली.
- सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी.
- पुलिस पर फायरिंग के बदले में कमल पर भी गोली चल गई.
- कमल को जिला अस्पताल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया.
- मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
- दो बदमाशों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है.