उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुलिसकर्मी की हत्या कर फरार आरोपी की मुठभेड़ में मौत

मुरादाबाद के सम्भल अदालत से पेशी कर वापस आते हुये तीन बदमाश दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हो गये थे. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. इस दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई.

पेशी से वापस आते समय बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

By

Published : Jul 21, 2019, 10:15 AM IST

मुरादाबाद: जिले के सम्भल अदालत से पेशी से वापस आते समय तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. ये बदमाश दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए थे. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पूरी तरह से ढेर हो गया. साथ ही एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया.

पुलिस से मुठभेड़ में एक आरोपी की गोली लगकर हुई मौत

पुलिस से बदमाश की हुई मुठभेड़-

  • सम्भल जिले के चंदौसी में मुरादाबाद जेल से तीन बदमाश पेशी पर गए थे.
  • पेशी से लौटते समय दो पुलिसकर्मी की हत्या कर फरार हो गये थे.
  • शनिवार रात अमरोहा जिले के आदमपुर क्षेत्र में पुलिस को कमल नाम के बदमाश की सूचना मिली.
  • सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी.
  • पुलिस पर फायरिंग के बदले में कमल पर भी गोली चल गई.
  • कमल को जिला अस्पताल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया.
  • मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
  • दो बदमाशों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details