उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी मोदी सावधान, नहीं तो यूपी में बन जायेंगे तीन पाकिस्तान: निश्चलानंद सरस्वती महाराज - हिन्दू राष्ट्र

मुरादाबाद में एक विराट धर्म सभा मे गोवर्धन मठपुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने मंच से लोगों के सवालों के जबाब देते हुए कहा कि भारत देश बहुत जल्द हिन्दू राष्ट्र बन जायेगा, इसमे किसी को भी शक नहीं होना चाहिए. किसी को यकीन हो न हो मुझको पूरा यकीन है कि भारत, नेपाल भूटान मिलकर हिन्दू राष्ट्र बनेगा. उसके बाद पूरा एशिया हिन्दू राष्ट्र बनेगा. हिन्दू, मुसलमान और ईसाई सभी के पूर्वज सनातनी वैदिक आर्य हिन्दू हैं.

निश्चलानंद सरस्वती महराज
निश्चलानंद सरस्वती महराज

By

Published : Nov 25, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 2:28 PM IST

मुरादाबाद: जनपद मुरादाबाद में एक धर्म सभा का आयोजन किया गया, धर्म सभा में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भारत देश जल्द ही हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की सरकार के समय अगर मैंने रामालय ट्रस्ट के कागजों पर हस्ताक्षर कर दिए होते तो राम मंदिर तो बन गया होता साथ ही मंदिर के आसपास मस्जिद बन गयी होती. उस समय मैंने हस्ताक्षर नहीं किये इसलिए अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, मस्जिद अयोध्या से 25 किलोमीटर दूर बन रही है. अगर इसी निर्णय को मथुरा और काशी में भी लागू किया गया तो वह दिन दूर नही जब उत्तर प्रदेश में तीन नए पाकिस्तान बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. योगी मोदी सावधान आप उत्तर प्रदेश में तीन नए पाकिस्तान बनने दे रहे हैं.



मुझको नही लेना राम मंदिर का श्रेय
निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, मंदिर निर्माण का श्रेय योगी और मोदी को लेना है तो वह लें मुझको नहीं लेना है. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की सरकार के समय अगर मैंने रामालय ट्रस्ट के कागजों पर हस्ताक्षर कर दिए होते तो राम मंदिर तो बन गया होता. साथ ही मंदिर के आसपास मस्जिद बन गयी होती. उस समय मैंने हस्ताक्षर नहीं किये इसलिए अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, मस्जिद अयोध्या से 25 किलोमीटर दूर बन रही है. यह जमीन उपहार के रूप में दी गयी है.

गोवर्धन मठपुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महराज

यह भी पढ़ें- सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिले राजा भैया, सियासी गलियारों में चर्चाएं हुई तेज


योगी मोदी सावधान आप यूपी को देने जा रहे है तीन पाकिस्तान
निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है यह बहुत अच्छा है. अयोध्या की तरह मथुरा और काशी में भी इसी योजना को लागू कर उपहार में मस्जिद के लिए जमीन दी जाती है तो वह दिन दूर नही जब उत्तर प्रदेश में तीन नए पाकिस्तान बन जायेंगे. योगी मोदी सावधान हो जाइए नही तो आप उत्तर प्रदेश में तीन नए पाकिस्तान देने जा रहे है.

यूपी में बन जायेंगे तीन पाकिस्तान
संभल जनपद में ही होगा विष्णु कलिक का अवतार
निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि देश मे दो संभल हैं, पहला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में जनपद है दूसरा उड़ीसा में है. स्कंद पुराण के अनुसार विष्णु कलिक भगवान का अवतार मुरादाबाद मंडल के संभल जनपद में ही होगा यह लिखा है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 25, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details