मुरादाबादः जिले के लोदीपुर बिशनपुर गांव स्थित मंदिर की रेलिंग से नवविवाहिता का शव लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. एक महीने पहले ही युवती की शादी हुई थी. मृतका के परिजनों ने सुसराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पाकबड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली रिंकी की शादी मझोला थाना क्षेत्र के लोदीपुर विशनपुर के रहने वाले दीपक के साथ 1 मई को हुई थी. रिंकी का शव रविवार को लोधुपुर बिशनपुर गांव के मंदिर की रेलिंग में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला. शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. रिंकी की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सुसराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों ने मझोला थाने में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
मृतका रिंकी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिन बाद से है रिंकी के सुसराल वालों ने दहेज की मांग करने लगे थे. दहेज के लिए रिंकी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. सुसरलियों की दहेज की हर मांग को पूरा किया था फिर भी संतुष्ट नहीं. दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए, इसलिए उन्होंने रिंकी की हत्या कर दी.