उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार के वक्त बिल्ली बनकर रहता था पाकिस्तान : नसीमुद्दीन सिद्दीकी

मुरादाबाद में कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खात्मे के लिए जो कदम उठाएगी कांग्रेस हर कदम पर उसका साथ देगी. एक सवाल के जवाब में नसीमुद्दीन ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी तब यही पाकिस्तान बिल्ली बनकर रहता था.

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी

By

Published : Feb 19, 2019, 8:55 PM IST

मुरादाबाद : पुलवामा हमले के बाद जहां पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. वहीं राजनीतिक दल मामले में राजनीति न करने और सरकार के साथ खड़े होने का दावा कर रहे हैं. मुरादाबाद में पार्टी कार्यक्रर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकीने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खात्मे के लिए जो कदम उठाएगी कांग्रेस हर कदम पर उसका साथ देगी. नसीमुद्दीन ने एक सवाल के जबाब में कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी, तब यहीपाकिस्तान बिल्ली बनकर रहता था.

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी


मुरादाबाद के सर्किट हाउस में पार्टी कार्यक्रर्ताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक करने पहुंचे कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकीने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस हमले को कायरतापूर्ण करार दिया. नसीमुद्दीन ने कहा कि राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि इस घटना के बाद जो भी कदम केंद्र सरकार उठाना चाहती है, कांग्रेस उसकेसाथ रहेगी. कांग्रेस नेता ने साफ किया कि पुलवामा हमले को लेकर देश में जो गम और गुस्से का माहौल है. सरकार को उस पर गम्भीरतापूर्वक कार्रवाई करनी चाहिए.


पुलवामा हमले के बाद देश के अंदर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकीने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना जरूरी है. ताकि कोई और ऐसी हिमाकत नहीं करेगा. नसीमुद्दीन सिद्दीकीने कांग्रेस की केंद्र में सरकार के दौरान पाकिस्तान के बिल्ली बनकर रहने का हवाला देते हुए कहा कि हर बार युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है.


आतंकी हमले के बाद देश में पनपे आक्रोश के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दबाव सरकार पर भी है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के आज जारी बयान के बाद एक बार फिर देशवासियों में गुस्सा है. नसीमुद्दीन सिद्दीकीने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस का हाथ केंद्र सरकार के साथ होने का दावा कर सरकार से जनता की उम्मीदों के अनुरूप कार्रवाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details