मुरादाबाद : पुलवामा हमले के बाद जहां पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. वहीं राजनीतिक दल मामले में राजनीति न करने और सरकार के साथ खड़े होने का दावा कर रहे हैं. मुरादाबाद में पार्टी कार्यक्रर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकीने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खात्मे के लिए जो कदम उठाएगी कांग्रेस हर कदम पर उसका साथ देगी. नसीमुद्दीन ने एक सवाल के जबाब में कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी, तब यहीपाकिस्तान बिल्ली बनकर रहता था.
मुरादाबाद के सर्किट हाउस में पार्टी कार्यक्रर्ताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक करने पहुंचे कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकीने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस हमले को कायरतापूर्ण करार दिया. नसीमुद्दीन ने कहा कि राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि इस घटना के बाद जो भी कदम केंद्र सरकार उठाना चाहती है, कांग्रेस उसकेसाथ रहेगी. कांग्रेस नेता ने साफ किया कि पुलवामा हमले को लेकर देश में जो गम और गुस्से का माहौल है. सरकार को उस पर गम्भीरतापूर्वक कार्रवाई करनी चाहिए.