उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम युवक ने दिया हिंदू धर्म अपनाने के लिए प्रार्थना पत्र, पत्नी ने बताया ड्रॉमा, जानिए क्या है सच - मुस्लिम युवक की पत्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुरादाबाद में एक शख्स ने हिंदू धर्म अपनाने के लिए जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है. इससे हड़कंप मच गया है. वहीं, इस शख्स की पत्नी ने इस ड्रॉमा बताया है. उसने सीएम योगी से गुहार लगाई है कि वह एक बेटी का घर उजड़ने से बचा लें.

मुरादाबाद
मुरादाबाद

By

Published : Jul 12, 2023, 11:13 AM IST

मुस्लिम युवक ने दिया हिंदू धर्म अपनाने के लिए प्रार्थना पत्र

मुरादाबाद: आमिर अली नाम के मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म में आस्था दिखाकर हिंदू धर्म अपनाने के लिए मुरादाबाद के जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर हड़कंप मचा दिया है. आमिर अली द्वारा धर्म परिवर्तन का प्रार्थना पत्र मिलने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने आमिर अली से अमित महेश्वरी बने युवक के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस के दो जवानों को तैनात कर दिया है. वहीं, इस पूरे मामले में धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रार्थना पत्र देने वाले आमिर अली उर्फ अमित महेश्वरी की पत्नी महक उर्फ गुलअफशा ने मीडिया के सामने आकर इसे आमिर का ड्रॉमा बताया है. महक ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि धर्म परिवर्तन कानून की आड़ लेकर आमिर अली हिंदू लड़की से दूसरी शादी करना चाहता है.

मुरादाबाद

मुगलपुरा प्रथम इलाके में रहने वाले रिटायर्ड सीनियर पोस्टमास्टर जहीर खान की बेटी महक उर्फ गुलअफशा की शादी 22 फरवरी 2022 में आमिर अली से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही महक को आमिर अली पर शक हुआ कि आमिर किसी से मोबाइल पर छिपाकर चैट कर रहा है. जब महक ने आमिर अली को रंगे हाथों एक लड़की से बात करते हुए पकड़ लिया. इस पर आमिर ने उससे कहा कि वह वर्ष 2014 से लड़की के साथ रिलेशनशिप में है. लड़की अब उसे ब्लैकमेल कर रही है और वह मजबूरी में उस लड़की से बात कर रहा है. वहीं, धर्म परिवर्तन का ऐलान करने वाला आमिर अली उर्फ अमित महेश्वरी अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ फरार है. वहीं, पीड़िता का कहना है कि वह आमिर के खिलाफ कार्रवाई चाहती है.

आमिर की पत्नी महक ने यह बात आमिर की मां को भी बताई. महक का आरोप है कि आमिर की मां ने भी उसे समझाया कि मर्द तो होते ही ऐसे हैं और वह शांत रहे. अपने पति को समझा दे. कुछ दिन में सब ठीक हो जाएगा. महक ने बताया कि बात और ज्यादा बढ़ने लगी और अब आमिर अली ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम अमित महेश्वरी रखकर हिंदू बनने के लिए आवेदन कर दिया है.

महक ने बताया कि आमिर कभी भी हिंदू धर्म नहीं अपना सकता. वह बहुत कट्टर मुसलमान है और वह तो कभी किसी हिंदू की दुकान से खरीदी हुई कोई खाने की चीज भी नहीं खाता है. महक के मुताबिक, आमिर अली यह चाहता है कि वह धर्म परिवर्तन कर अलीगढ़ में रहने वाली अपनी हिंदू प्रेमिका से शादी कर ले और उसके ऊपर लव जिहाद का आरोप भी न लगे.

महक ने अपनी 3 महीने की बेटी को गोद में लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि वह धर्म परिवर्तन कानून का सहारा लेकर उसका घर बर्बाद करने वाले आमिर अली उर्फ़ अमित महेश्वरी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करें. महक ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि एक बेटी का घर बसाने के लिए क्या योगी जी दूसरी बेटी का घर उजड़वा देंगे. धर्म परिवर्तन का ड्रॉमा करने वाला आमिर अली उर्फ अमित महेश्वरी शातिर व्यक्ति है और वह लव जिहाद जैसे कानून से बचने के लिए धर्म परिवर्तन का सहारा लेकर अपनी हिंदू प्रेमिका से शादी करना चाहता है. अपनी पहली पत्नी महक उर्फ गुलअफशा और अपनी 3 महीने की बेटी से भी छुटकारा चाहता है.

इस मामले में मुरादाबाद के जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय में एक मुस्लिम युवक का हिन्दू बनने का एक पत्र डाक से प्राप्त हुआ है. इसको जांच के लिए अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद को भेज दिया गया है. जांच के उपरांत ही साफ हो पाएगा कि असल मामला क्या है.

यह भी पढ़ें:SDM ज्योति मौर्य से पति आलोक मौर्य क्यों करने चाहते हैं समझौता?

ABOUT THE AUTHOR

...view details