मुरादाबाद: आमिर अली नाम के मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म में आस्था दिखाकर हिंदू धर्म अपनाने के लिए मुरादाबाद के जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर हड़कंप मचा दिया है. आमिर अली द्वारा धर्म परिवर्तन का प्रार्थना पत्र मिलने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने आमिर अली से अमित महेश्वरी बने युवक के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस के दो जवानों को तैनात कर दिया है. वहीं, इस पूरे मामले में धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रार्थना पत्र देने वाले आमिर अली उर्फ अमित महेश्वरी की पत्नी महक उर्फ गुलअफशा ने मीडिया के सामने आकर इसे आमिर का ड्रॉमा बताया है. महक ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि धर्म परिवर्तन कानून की आड़ लेकर आमिर अली हिंदू लड़की से दूसरी शादी करना चाहता है.
मुगलपुरा प्रथम इलाके में रहने वाले रिटायर्ड सीनियर पोस्टमास्टर जहीर खान की बेटी महक उर्फ गुलअफशा की शादी 22 फरवरी 2022 में आमिर अली से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही महक को आमिर अली पर शक हुआ कि आमिर किसी से मोबाइल पर छिपाकर चैट कर रहा है. जब महक ने आमिर अली को रंगे हाथों एक लड़की से बात करते हुए पकड़ लिया. इस पर आमिर ने उससे कहा कि वह वर्ष 2014 से लड़की के साथ रिलेशनशिप में है. लड़की अब उसे ब्लैकमेल कर रही है और वह मजबूरी में उस लड़की से बात कर रहा है. वहीं, धर्म परिवर्तन का ऐलान करने वाला आमिर अली उर्फ अमित महेश्वरी अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ फरार है. वहीं, पीड़िता का कहना है कि वह आमिर के खिलाफ कार्रवाई चाहती है.
आमिर की पत्नी महक ने यह बात आमिर की मां को भी बताई. महक का आरोप है कि आमिर की मां ने भी उसे समझाया कि मर्द तो होते ही ऐसे हैं और वह शांत रहे. अपने पति को समझा दे. कुछ दिन में सब ठीक हो जाएगा. महक ने बताया कि बात और ज्यादा बढ़ने लगी और अब आमिर अली ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम अमित महेश्वरी रखकर हिंदू बनने के लिए आवेदन कर दिया है.