उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: मुस्लिम संगठनों ने किया CAB/NRC का विरोध, नारेबाजी कर फूंके पोस्टर - CAB का विरोध

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुस्लिम संगठनों ने CAB/NRC का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान CAB और NRC लिखे पोस्टरों को जलाया.

etv bharat
मुस्लिम संगठनों ने किया CAB/NRC का विरोध.

By

Published : Dec 13, 2019, 6:02 PM IST

मुरादाबाद: जिले में भारी बारिश के बावजूद CAB/NRC के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया. संगठन ने जुमे की नमाज के बाद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर CAB/NRC के पोस्टर फूंके. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश की राजनीति इजराइल की तरफ जा रही है. साथ ही आरोप लगाया कि यहूदियों के साथ मिलकर देश के मुसलमानों को खत्म करने की साजिश की जा रही है.

मुस्लिमों संगठनों ने CAB/NRC का विरोध किया.


मुरादाबाद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी बारिश के बावजूद मुस्लिम संगठनों के लोगों ने जामा मस्जिद के बाहर CAB/NRC का विरोध किया. उन्होंने सरकार और कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान CAB और NRC लिखे पोस्टरों को जलाया.


विरोध प्रदर्शन में मौजूद मौलाना मुस्तफा अली का कहना था कि मुल्क की राजनीति इजराइल की ओर जा रही है. ये बड़े नेता चाह रहे हैं कि यहूदियों के साथ मिलकर मुस्लिमों को दफन कर दें. मौलाना ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी छोटा प्रदर्शन किया गया है, आगे इससे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा कि लोगों को बंद करने के लिए जेलें छोटी पड़ जाएंगी. चक्का जाम किया जाएगा और किसी को काम नहीं करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नाबालिग लड़की से शादी करने बारात लेकर पहुंचा सिपाही, सीडब्लूसी ने रुकवाई शादी


मौलाना ने कहा कि मुल्क में 20 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम हैं. हम उन लोगों को मुंहतोड़ जबाव देंगे जो मुल्क को तोड़ने का काम कर रहे हैं. अमित शाह का यह बयान बहुत शर्मनाक है कि देश का बंटवारा धर्म के नाम पर हुआ है. लेकिन हम हिंदू, मुस्लिम सिख, ईसाई देश को बंटने नहीं देंगे. वहीं विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details