मुरादाबाद: जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया. गुरुवार की दोपहर से गायब मासूम को तलाशते हुए परिजनों को देर रात शव एक ईंट भट्ठे के पास पड़ा मिला. मासूम की गला रेतकर हत्या की गई थी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मासूम की हत्या के पीछे किसी परिचित का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित वाजिदपुर तिगरी गांव में गुरुवार दोपहर पांच वर्षीय मासूम फैजान घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया था. फैजान के पिता उस्मान दोपहर बाद खेत से घर लौटे तो बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलने पर मासूम को तलाश करने में जुट गए. परिजनों के साथ बच्चे को तलाश कर रहे उस्मान ने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी. फैजान को तलाश करने के दौरान देर रात उसका शव एक बन्द पड़े ईंट भट्ठे के पास अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला.