मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. इस बीच सांसद एसटी हसन ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. सांसद ने घटना को शर्मनाक करार देते हुए सरकार से दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की और साथ ही मीडिया से बातचीत में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर चिंता जताई. वहीं उन्होंने आपराधिक मामलों को संसद में रखने की बात भी कही.
मझोला क्षेत्र स्थित चाउ की बस्ती में दबंग पड़ोसियों ने मकान पर कब्जे को लेकर एक दिव्यांग और उसके बेटे की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में देर रात गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों की गिरफ्तारी की थी. पिता-पुत्र की हत्या के बाद रविवार को मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा जताया. वहीं सांसद ने पुलिस अधिकारियों से मृतक के परिजनों की सुरक्षा की भी मांग की.