मुरादाबाद : राज्य में विधानसभा का चुनाव होने वाला है, इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में आगामी 2 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की महारैली होने वाली है. इसकी तैयारी का जायजा लेने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मुरादाबाद पहुंचे.
पत्रकारों से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में यह कैसी सरकार चल रही है, जहां किसान को फसल का दाम मांगने पर लाठी और आंसू गैस के गोले मिलते हैं. नौजवान को नौकरी मांगने पर लाठी, मुकदमे और रासुका जैसी कार्रवाई मिलती है. खाद की लाइनों में लगकर किसान मर जा रहा है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. आगरा के अंदर कार में दिनदहाड़े एक युवती का गैंग रेप हो गया. आज मुरादाबाद के अखबारों में एक छोटी बच्ची से और सिपाही ने एक महिला का रेप किया. ऐसे मामले सामने आये हैं. उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार चल रही है जहां पुलिस वाले ही अपराधी बन गए हैं. ऐसी सरकार चल रही जो कानून व्यवस्था के नाम पर पूरी तरीके से फेल साबित हुई हैं.
इसे भी पढ़ेंःUP Election 2022: संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- देश संविधान से चलेगा, मोदी-योगी से नहीं
कोरोना को लेकर डॉक्टर और एक्सपर्ट की जो राय है उस पर पालन होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) खुद बड़ी-बड़ी रैलियां कर उसके बाद जाकर उपदेश देंगे. मुख्यमंत्री योगी खुद बड़ी-बड़ी रैली करेंगे, उसके बाद वह जाकर गाइडलाइन जारी करेंगे तो दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देश में लाखों लोग मर रहे थे, तो वह बंगाल में चुनावी रैलियां कर रहे थे. तब उनको कोरोना का खतरा दिखाई नहीं दिया. अब उत्तर प्रदेश में ओमीक्रोन के नाम पर चुनाव टालना चाहते है. संजय सिंह ने कहा कि अगर डॉक्टर कह रहे हैं, मेडिकल साइंस कह रहा है कि जनता का जीवन बचाने के लिए चुनाव टालने की जरूरत है तो चुनाव टालिए.
महिलाओं को आरक्षण देने से जो सवाल खड़ा हुआ है वह कांग्रेस के ऐलान के बाद हुआ है. 50 साल तक इस देश में कांग्रेस की सरकार रही और कांग्रेसी 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल लेकर विधानसभा और संसद के अंदर आयी. वहां अब तक उन्होंने बिल क्यों नहीं पास करवाया. बीजेपी वालों से पूछो वहीं कहते हैं कि महिलाओं को आरक्षण देना चाहिए. इस देश के अंदर बीजेपी और कांग्रेस दोनों तैयार हैं महिलाओं को आरक्षण देने के लिए तो 33 प्रतिशत आरक्षण क्यों नहीं दिया जा रहा? कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देंगी. लेकिन पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में नहीं देगी. यह सब चुनावी स्टंट के अलावा कुछ नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप