उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: रिश्वत लेने के आरोप में चार सिपाही निलंबित - moradabad four constable suspended

मुरादाबाद जिले के कांठ थाने में तैनात चार सिपाहियों के खिलाफ एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कड़ी कार्रवाई की है. चारों आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित सिपाहियों पर रिश्वत लेने का आरोप है. मामले की जांच की जिम्मेदारी कांठ के सीओ को दी गयी है.

प्रभाकर चौधरी, एसएसपी
प्रभाकर चौधरी, एसएसपी

By

Published : Sep 23, 2020, 9:44 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के कांठ थाने में तैनात चार सिपाहियों के खिलाफ एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की है. टैक्टर ट्रॉली चालक से पैसे वसूलने और मारपीट के आरोप में चारों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है. एसएसपी की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है. एसएसपी ने दर्ज मुकदमे की जांच सीओ कांठ को सौंपी है, जिसके बाद अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी.

क्या है मामला
मामला जनपद के कांठ थाना क्षेत्र का है. जहां टैक्टर ट्रॉली चालक से अवैध वसूली के आरोप में चार सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कांठ थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले राशिद के मुताबिक एक सप्ताह पहले वह अपने घर के लिए खेत से मिट्टी लेकर जा रहा था. इसी दौरान थाने में तैनात दो सिपाहियों ने टैक्टर ट्रॉली रोककर खनन का आरोप लगाते हुए उनसे पैसों की मांग शुरू कर दी.

सिपाहियों ने की मारपीट
सिपाही जब किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं हुए तो राशिद ने पैसे दे दिए. गांव पहुंचकर राशिद ने पुलिस के एक रिटायर्ड सीओ से उन पुलिस वालों की शिकायत की, जिसके बाद रिटायर्ड सीओ ने फोन पर सिपाहियों से बातचीत कर पैसे वापस करवाए. आरोप है कि अभी हाल ही में तीन दिन पहले राशिद घर के लिए मिट्टी लेकर दोबारा आया तो सिपाहियों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर ट्रैक्टर ट्रॉली थाने पर ले जाकर खड़ा कर दिया.

मारपीट और ट्रैक्टर जब्त करने की शिकायत राशिद ने एसएसपी मुरादाबाद से की. एसएसपी ने रिटायर्ड सीओ से जानकारी की तो सिपाहियों द्वारा पैसे वसूलने और फोन करने के बाद पैसे वापस देने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसएसपी ने देर रात वसूली करने वाले चार सिपाहियों कृष्णवीर, नीटू बालियान, समीर और राहुल के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर चारों को निलंबित कर दिया. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सीओ कांठ बलराम को पूरे मामले की जांच सौंपी है.

चारों सिपाहियों के खिलाफ शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए हैं. लिहाजा कार्रवाई कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी.
- प्रभाकर चौधरी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details