उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईवीएम से चुनाव को लेकर सपा सांसद ने कहा, जब पेंटागन हैक हो सकता है तो ईवीएम क्यों नहीं? - नगर निकाय चुनाव

मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने ईवीएम से निकाय चुनाव कराने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विश्व के किसी भी विकसीत देश में ईवीएम से चुनाव नहीं होता है.

Moradabad SP MP Dr. ST Hasan
Moradabad SP MP Dr. ST Hasan

By

Published : Apr 11, 2023, 2:05 PM IST

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद एक बार फिर बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठने लगी है. बसपा सुप्रीमो मायावती की सुर में सुर मिलाकर बाद अब सपा ने भी निकाय चुनाव को ईवीएम से न कराकर बैलेट पेपर से कराने की मांग की है. मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि 'जब आपका फोन हैक हो सकता है. आपका एकाउंट हैक हो सकता है. तो ईवीएम क्यों नहीं? ईवीएम से चुनाव न हो इसके लिए संसद में भी हमने कई बार अपनी बात रखी थी.'

गौरतलब है कि मुरादाबाद मंडल में पहले चरण में चुनाव होना है. निकाय चुनाव पर सपा सांसद एसटी हसन ने कहा है कि ईवीएम जिन देशों में इस्तेमाल की जाती थी. उन देशों ने भी ईवीएम को बंद कर दिया है. जर्मनी में एक आंदोलन हुआ और ईवीएम को हटाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए. इसके बाद वहां ईवीएम से चुनाव बंद हो गई. किसी भी एक विकसित देशों में ईवीएम से वोटिंग नहीं हो रही है.

सपा सांसद ने कहा, 'आपका मोस्ट सोफिस्टिकेटेड सिस्टम पेंटागन हैक हो सकता है, तो ईवीएम में क्या परेशानी है. वह भी हैक हो सकता है. आपका मोबाइल, बैक अकाउंट, सारे सिस्टम हैक हो सकते है तो ईवीएम क्यों नहीं हैक हो सकता. हमारी मांग यही है कि ईवीएम से ना होकर चुनाव वीवी पैड से हो या फिर दूसरा तरीका यह होता है, वीवी पैड की जो पर्चियां है वह सारी पर्चियां वीवी पैड निकालकर गिनी जाएं. साथ ही पहले वोटर के हाथ में आए. वह देख ले चुनाव निशान फिर बैलट बॉक्स में डाल दें. हमें ईवीएम पर भरोसा नहीं है, बाकी देशों ने क्यों बैन कर दिया ईवीएम को इस बात को में संसद में भी उठाया जा चुका है. विपक्ष के लोग भी इस मांग को उठा रहे हैं.'

ये भी पढ़ेंःयूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से, CCTV कैमरों से होगी निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details