मुरादाबाद :देश में लगातार कोयले की कमी की वजह से बार-बार बिजली संकट गहरा रहा है. थर्मल प्लांट पर भी बिजली उत्पाद का दबाव पड़ रहा है जिसके चलते बिजली काटौती की जा रही है. कोयले की आपूर्ति जल्द से जल्द पूर्ण हो, इसे लेकर रेल प्रशासन की तरफ से भारतीय रेल कोयला ले जाने वाली मालगाड़ियों को प्राथमिकता देते हुए मुरादाबाद रेलवे मंडल ने अपनी 8 ट्रेन रद्द करने का निर्णय लिया गया है ताकि थर्मल प्लांट में कोयले की आपूर्ति के दौरान कोई बाधा ना हो.
दरअसल, देश में गर्मी बढ़ने के कारण बिजली की खपत अत्याधिक बढ़ गयी है. बिजली घरो में कोयले की कमी न हो, इसके मद्देनजर रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. कोयला ले जाने वाली मालगाड़ियों को भारतीय रेलवे उच्च प्राथमिकता देते हुए संचालित कर रहा है. इसी कारण 8 ट्रेनों को 27 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक के लिए निरस्त कर दिया गया. यह सभी ट्रेन मुरादाबाद रेलवे मंडल द्वारा संचालित की जाती है. झारखंड की तरफ से मुरादाबाद रेलवे मंडल से होकर गुजरने वाली भारतीय रेलवे कोयला ले जानी वाली मालगाड़ियों को उनके स्थान तक जल्द से जल्द पहुंचनाने के लिए रेलवे ट्रेक को खाली रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- रेलवे अब मालगाड़ियों से करेगा कोयले की सप्लाई