मुरादाबादःजनपद की पुलिस ने शहर के विभिन्न थानों के मुकदमों में वांछित चल रहे 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि वांछितों की गिरफ्तारी से अदालत में विचारधीन मुकदमों में शीघ्र सुनवाई की जा सके.
मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, 30 वांछित अभियुक्तों को भेजा जेल - मुरादाबाद पुलिस
मुरादाबाद पुलिस ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे 30 अभियुक्तों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सभी वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वांछित अभियुक्त.
पुलिस अधीक्षक नगर ने दिया आदेश
- चार नवंबर को नए पुलिस अधीक्षक नगर ने चार्ज संभालते ही सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया.
- पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि अदालत में विचाराधीन चल रहे मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द की जाए.
- सभी थाना प्रभारियों ने कार्रवाई करते हुए विचारधीन मुकदमों में वांछित चल रहे 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
- जेल भेजे गए 30 अभियुक्तों में से 26 अभियुक्तों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारेंट थे और चार अभियुक्त अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे थे.
अदालत की तरफ से इन अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी किए गए थे, जिनके खिलाफ 4 नवंबर से एक अभियान चलाया गया था. सम्बंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की शीघ्र सुनवाई हो सकेगी.
-अमित कुमार आंनद, पुलिस अधीक्षक नगर