मुरादाबादः मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) के नाम पर किसी ने फर्जी फेसबुक पेज बनाया और उस पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया. इस पेज पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का सिर कलम करने वाले को दो करोड़ का इनाम नाम देना का ऐलान किया गया है. इसकी शिकायत मुरादाबाद पुलिस से ट्विटर के जरिए एक यूजर ने की है. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. एकाउंट आत्मप्रकाश पंडित के नाम पर है. पुलिस को शिकायत मिली है कि यह एकाउंट हैक कर गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. मुरादाबाद साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.
जिले की पुलिस के फेसबुक पेज पर पाकिस्तानी झंडा, जिलाधिकारी का फोटो और यूपी के मुख्यमंत्री का सिर कलम करने पर दो करोड़ इनाम देने का ऐलान करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत आयुषी माहेश्वरी नाम की महिला ने मुरादाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की है. यह सभी फोटो मुरादाबाद पुलिस के फेसबुक एकाउंट पर आत्मप्रकाश पंडित नाम के फेसबुक यूजर ने पोस्ट की थी.
ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर घटना की जांच करेगी दो सदस्यीय समिति, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट