मुरादाबाद: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग दपति को लॉकडाउन में पुलिस ने अनोखा तोहफा दिया है. घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति की शादी की पचासवीं सालगिरह थी. दंपति का इंजीनियर बेटा लॉकडाउन के चलते अपने परिवार संग नोएडा में फंसा था. नोएडा से बेटे ने मुरादाबाद पुलिस से घर पर सामान पहुंचाने की अपील की. थाना प्रभारी पूरी टीम के साथ दंपति के घर गए और शादी की सालगिरह का हिस्सा बने.
शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सुरेश चंद्र और उनकी पत्नी सुषमा अकेले रहते हैं. दंपति का इंजीनियर बेटा अनुज अपने परिवार संग नोएडा में रहता है. शुक्रवार को बुजुर्ग दंपति की शादी की पचासवीं सालगिरह थी. अनुज लॉकडाउन के चलते मुरादाबाद नहीं पहुंच पाया. माता-पिता के शादी की 50वीं सालगिरह मनाने के लिए अनुज ने पुलिस से कुछ जरूरी सामान घर पहुंचाने की अपील की. अनुज का संदेश मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शक्ति सिंह, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी को साथ लेकर सुरेश चंद्र के घर पहुंचे. पुलिसकर्मी बुजुर्ग दंपति के घर केक और फूलों की माला लेकर पहुंचे थे.