मुरादाबाद:जनपद में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नाम पर एसएसपी को फोन करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने एसएसपी को फोन कर खुद को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास बताते हुए एक युवक की मदद करने को कहा था.
एसएसपी अमित पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक से बातचीत के दौरान शक होने पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री के ऑडियो को यूट्यूब पर सुना, जो कि युवक की आवाज से मेल नहीं खा रहा था. सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाने के बाद युवक की पहचान मैनाठेर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अब्बास के रूप में हुई. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल एसएसपी अमित पाठक के पास मंगलवार दोपहर एक मोबाइल नम्बर से कॉल पहुंची. कॉल रिसीव करने के बाद दूसरी तरफ से एक युवक द्वारा खुद को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का पीए बताया गया और एसएसपी को लाइन पर रहने और केंद्रीय मंत्री द्वारा बात करने की बात कही गई.
कुछ देर बाद खुद को केंद्रीय मंत्री बताने वाले युवक ने एसएसपी को एक युवक के मिलने और उसकी मदद करने का आग्रह किया. इसके साथ ही फोन पर एसएसपी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए जल्द उनसे मुलाकात का दावा भी किया गया.