उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: खुद को केंद्रीय मंत्री बताकर SSP को फोन करने वाला युवक गिरफ्तार - सर्विलांस सेल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने खुद को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बताकर एसएसपी के पास फोन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री बता कर एसएसपी को फोन करने वाला युवक गिरफ्तार.

By

Published : Dec 11, 2019, 5:20 PM IST

मुरादाबाद:जनपद में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नाम पर एसएसपी को फोन करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने एसएसपी को फोन कर खुद को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास बताते हुए एक युवक की मदद करने को कहा था.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

एसएसपी अमित पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक से बातचीत के दौरान शक होने पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री के ऑडियो को यूट्यूब पर सुना, जो कि युवक की आवाज से मेल नहीं खा रहा था. सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाने के बाद युवक की पहचान मैनाठेर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अब्बास के रूप में हुई. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल एसएसपी अमित पाठक के पास मंगलवार दोपहर एक मोबाइल नम्बर से कॉल पहुंची. कॉल रिसीव करने के बाद दूसरी तरफ से एक युवक द्वारा खुद को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का पीए बताया गया और एसएसपी को लाइन पर रहने और केंद्रीय मंत्री द्वारा बात करने की बात कही गई.

कुछ देर बाद खुद को केंद्रीय मंत्री बताने वाले युवक ने एसएसपी को एक युवक के मिलने और उसकी मदद करने का आग्रह किया. इसके साथ ही फोन पर एसएसपी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए जल्द उनसे मुलाकात का दावा भी किया गया.

फोन कॉल के बाद एसएसपी को शक हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की आवाज सुनकर फोन कॉल की रिकार्डिंग से मैच कराया तो मामला संदिग्ध लगा. एसएसपी ने सर्विलांस सेल की मदद से मोबाइल नम्बर ट्रेस कराया तो लोकेशन मैनाठेर थाना क्षेत्र में मिली, जिसके बाद मोबाइल नम्बर की डिटेल हासिल कर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को तलाश किया और बुधवार दोपहर युवक को मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी गांव से गिरफ्तार कर लिया. मोहम्मद अब्बास नाम के युवक ने पूछताछ में एसएसपी को फोन कर एक परिचित की मदद की सिफारिश करना कबूल किया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री के नाम का इस्तेमाल करना भी स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगरः भाकियू कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, किया चक्काजाम

एसएसपी के मुताबिक फोन कॉल के दौरान युवक की बातों से ही उन्हें शक हुआ था जो जांच में सही पाया गया. एसएसपी ने अधिकारियों और लोगों को ऐसी कॉल से सावधान रहने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details