मुरादाबाद:सपा सांसद एसटी हसन ने प्रधानमंत्री के आर्थिक पैकेज पर सवाल खड़े किए. प्रधानमंत्री के देश को सम्बोधन के बाद एसटी हसन ने कहा कि ज्यादातर आर्थिज पैकेज उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने के लिए लाए जाते हैं और इनका जमीनी हकीकत से कोई नाता नहीं है. एसटी हसन ने कहा कि इस तरह के पैकेज अगर गरीबों तक पहुंचे तभी देश को फायदा होगा. एसटी हसन ने रेड जोन घोषित जनपदों में छूट न देने की मांग भी सरकार से की है.
मुरादाबाद: पीएम के आर्थिक पैकेज पर सपा सांसद ने उठाए सवाल, कहा- उद्योगपतियों का होगा फायदा
मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने पीएम मोदी के पैकेज को उद्योगपतियों के फायदे के लिए लाया गया पैकेज बताया है. उनका कहना है कि इससे आम जनता को फायद नहीं होने वाला है.
सपा सांसद ने कहा कि रेड जोन में न तो किसी व्यक्ति की एंट्री होनी चाहिए और न ही वहां से बाहर आने की अनुमति दी जानी चाहिए. प्रधानमंत्री के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद एसटी हसन ने सरकार से सवाल पूछा कि क्या यह पैकेज गरीबों को दिया जाएगा या सिर्फ उद्योगपतियों को ही इस पैकेज का लाभ मिलेगा. एसटी हसन ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे बैंक खातों में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये भी आने का दावा किया गया था. गरीबों, मजदूरों और पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए आर्थिक पैकेज में क्या है? इसको लेकर सपा सांसद सवाल खड़े करते नजर आए.
हसन ने कहा कि इस वक्त देश को जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट हों और आर्थिक पैकेज का पैसा गरीबों को घर पहुंचाने और उनको खाना देने में इस्तेमाल किया जाना चाहिए. हसन ने प्रधानमंत्री के लॉकडाउन में नए नियमों को लेकर कहा कि हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों को कोई छूट नहीं दी जानी चाहिए. सपा सांसद एसटी हसन के मुताबिक अगर यह पैकेज गरीबों तक पहुंचता है तो यह तारीफ के लायक होगा, लेकिन अगर सरकार उद्योगपतियों को मदद देने के लिए पैकेज लाई है तो इसका नुकशान आने वाले समय में देश को भुगतना पड़ेगा.