मुरादाबाद: जिले के नागफनी थाना क्षेत्र में बुधवार को मेडिकल टीम पर हुए हमले के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इस बीच मुरादाबाद सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने आज जनपद में बनाये गए क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. क्वारंटीन सेंटर के निरीक्षण के बाद सपा सांसद एसटी हसन ने वहां मौजूद सभी व्यवस्थाओं के चुस्त दुरुस्त होने का दावा किया.
मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमले के बाद सांसद ने किया क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण, अफवाहों से दूर रहने की दी सलाह - Latest news of moradabad
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार को मेडिकल टीम पर हुए हमले के बाद सपा सांसद एचटी हसन ने आज जिले के क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. इस मौके पर सांसद एसटी हसन ने मेडिकल टीम पर हुए हमले की निंदा करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में क्वारंटीन सेंटर में अव्यवस्थाओं का हवाला दिया गया था, जिसके बाद सांसद एसटी हसन ने गुरुवार को लोगों से ऐसी अफवाहों से दूर रहने की अपील की. साथ ही मेडिकल टीम पर हुए हमले की निंदा करते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
सांसद एसटी हसन ने कहा कि, मेडिकल टीम खुद की जान को खतरे में डालकर लोगों की जान बचा रही है, ऐसे में उनपर हमला करना निंदनीय है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होने लोगों से स्वास्थ्य कर्मियों को पूरा सहयोग देने की अपील की.
इसके साथ ही सांसद ने सोशल मीडिया पर झूठे और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नजर रखने और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की.