मुरादाबाद:कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या की घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड विकास दुबे सात दिन बाद नाटकीय तरीके से एमपी के उज्जैन में पकड़ लिया गया. इस पूरे मामले पर मुरादाबाद के सपा सांसद ने यूपी सरकार की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है. उन्होंने विकास दुबे को आतंकवादी बताते हुए कहा कि पुलिस ने भले ही उसके घर को तबाह कर दिया हो, लेकिन पुलिस चाहती तो बॉर्डर सील करके उसे पकड़ सकती थी. प्रदेश में इस समय अघोषित एमरजेंसी लगी हुई है.
डॉ. एसटी हसन ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
कानपुर एनकाउंटर का मास्टर माइंड भले ही एमपी के उज्जैन मंदिर में नाटकीय ढंग से पकड़ लिया गया, लेकिन इस पूरे मामले में यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न वाचक चिन्ह लग गया है. विकास दुबे यूपी के कई जिलों की सीमा पार कर दूसरे राज्य में पहुंच गया और यूपी पुलिस लकीर पिटती रही. मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने विकास दुबे के पकड़े जाने पर यूपी सरकार को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है.
'यूपी में कानून व्यवस्था की नहीं रह गई है कोई अहमियत'
सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कानपुर में आठ पुलिसकर्मी जिसमें अधिकारी रैंक के कर्मचारी भी शामिल थे, उन्हें एक आतंकवादी ने मार दिया. इस पूरे मामले में पुलिस कुछ न कर सकी. भले ही पुलिस ने उसके घर को बर्बाद कर दिया, लेकिन इतनी कोशिश अगर उसे पकड़ने में की जाती तो शायद वह पकड़ में आ जाता. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था की कोई अहमियत नहीं रह गई है. यूपी पुलिस के अधिकारी आम जनता की हिफाजत करते हैं, ऐसा लगता है कि उनकी हिफाजत करने वाला इस प्रदेश में कोई नहीं है.