मुरादाबाद: जिले से समाजवादी सांसद डॉ. एसटी हसन ने टीवी चैनलों की टीआरपी के खेल को लेकर बयान दिया है. सपा सांसद के मुताबिक जनता को चाहिए कि वे ऐसे चैनलों का बहिष्कार कर दें, जो सिर्फ अपनी टीआरपी के लिए देश में भाई को भाई से लड़ा रहे हैं. अपनी टीआरपी के लिए सुशांत की मौत का तमाशा तक बना दिया. पता नहीं मरने वाले की किन परिस्थितियों में मौत हुई है, लेकिन फिर क्या हुआ सच्चाई सबके सामने आई? अब देश के सामने टीआरपी का खेल भी आ गया है, इसलिए जनता को ऐसे चैनलों का बहिष्कार कर देना चाहिए.
मुरादाबाद के सांसद डॉक्टर एसटी हसन का कहना है कि इस वक्त हमारे लिए बड़ी बदकिस्मती की बात है कि देश का चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया की विश्ववसनीय खत्म सी हो गई है. अगर हमें किसी भी खबर की खोज करनी होती है तो हम लोग इंटरनेशनल मीडिया न्यूज पर खबर देखा करते हैं.
टीआरपी को लेकर उठे विवाद पर सपा सांसद ने कहा कि एक इंसान ने किन परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली और सिर्फ टीआरपी के चक्कर में मीडिया ने इतना तमाशा बना दिया. अब इन मीडिया चैनलों की सच्चाई लोगों के सामने आई गई है. मुंबई पुलिस कमिश्नर के मुताबिक चैनलों को पैसे देकर टीआरपी बढ़वाई जा रही है, इससे घिनौना और क्या हो सकता है. सपा सांसद ने कहा कि ऐसे चैनलों का जनता को बहिष्कार कर देना चाहिए, क्योंकि ऐसे चैनल जनता को सिर्फ मिस गाइड करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये किसी एक मीडिया संस्थान की बात नहीं है. टीआरपी के चक्कर में इनके चैनल पर कोरोना को कोरोना-जिहाद के रूप में दिखाया जाता है.