मुरादाबाद:जिले में14 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुए जानलेवा हमले के बाद शुक्रवार को मस्जिद के इमाम ने ऐलान किया है. जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा कि हम हमला करने वालों की कड़ी निंदा करते है. साथ ही हम इन लोगों का बहिष्कार करते हैं.
मुरादाबाद में मजिस्द से ऐलान, स्वास्थ कर्मियों पर हमला करने वालों का हो बहिष्कार - हाजी नेक वाली मस्जिद
यूपी के मुरादाबाद में 14 अप्रैल को स्वास्थ विभाग की टीम पर पथराव किया गया था. जिसे लेकर मस्जिद के इमाम ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि हम हमला करने वालों की कड़ी निंदा करते हैं. साथ ही ऐसे लोगों का बहिष्कार करते हैं.
जिले के थाना नागफनी में हाजी नेक वाली मस्जिद के पास 14 अप्रैल को पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम पर पथराव किया गया था. जिसमें स्वास्थ विभाग की टीम के कई डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पथराव करने वाले 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शुक्रवार को हाजी नेक वाली मस्जिद के मौलाना फजलू साहब ने ऐलान किया कि जो लोग भी बीमार है जिनको बुखार, निमोनिया है वह इलाज के लिए हमसे सम्पर्क कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि डॉक्टर और पुलिस टीम आपकी सेवा कर रहे हैं. आप लोग इनसे कोई गलत व्यवहार न करें. यह लोग हमारी जान बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे है.