मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अपने एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे थे. जिले के सर्किट हाउस में वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य उच्च अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इस दौरान जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और अन्य सुविधाएं विकसित करने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से मांग की. बैठक बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. इस महीने वैक्सीन हर हाल में आ जाएगी.
विकास कार्यों की समीक्षा
बैठक के दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पेंशनर्स को किसी तरह की कोई समस्या न होने पाए. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचने में आ रही दिक्कतों के बारे भी उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी तरह की समस्याओं का निस्तारण करते हुए समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए. वहीं इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया. इस बाबत उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज हो. मुरादाबाद में भी हम मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास कर रहे हैं.