मुरादाबाद: बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी अकबर हुसैन के बेटे डॉक्टर नईम अकबर ने एक युवती पर हनीट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया था. पुलिस ने बुधवार को उस युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया. 30 जून को युवती ने डॉक्टर के मोबाइल पर 15 लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं, युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर झूठे आरोप में फंसाने की शिकायत की थी.
गौरतलब है कि थाना कुंदरकी क्षेत्र के जलालपुर खास गांव निवसी बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी अकबर के बेटे डॉक्टर नईम अकबर ने एक युवती और उसके परिवार पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि डॉक्टर नईम एमएस दिल्ली के अस्पताल में कार्य करते थे. इसी दौरान उनके पड़ोसी गांव की रहने वाली एक युवती ने उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद युवती प्यार भरी बात करने लगी थी. साथ ही उनके व्हाट्सएप पर अपनी फोटो भी भेजने लगी.
डॉक्टर नईम ने पुलिस को बताया कि युवती दिल्ली आकर उनसे मिली. इसके बाद वह उसे घुमाने के लिए बाहर लेकर गए. इसके बाद युवती ने उनके मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजनी शुरू कर दी. इस दौरान युवती ने 2 से 3 बार निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल भी की. इसके बाद युवती उनसे रुपये की मांग करने लगी. युवती के रुपयों की मांग धीरे-धीरे बढ़ती गई. रुपये देने से मना करने पर उसने शादी का दवाब बनाना शुरू कर दिया. ईद पर वह अपने घर आए थे. इसी दौरान युवती ने मोबाइल पर उनसे 15 लाख रुपयों की मांग की. रुपये देने से मना करने पर युवती ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी. डॉक्टर ने पुलिस युवती की रिकॉर्डिंग और एक पेन ड्राइव दी. डॉक्टर ने कहा कि युवती ने उन्हें हनीट्रैप के जाल में फंसाया है. उन्होंने इस मामले में अपने परिजनों को जानकारी दी.