मुरादाबाद: जनपद के उद्योगपति और समाजसेवी डॉ. अरविंद गोयल (Industrialist and social worker Dr. Arvind Goyal) ने अपनी संपत्ति को यूपी सरकार को दान करने की बात कही है. इसके लिए बीते मंगलवार (19 जुलाई) को मुरादाबाद जिलाधिकारी (Moradabad DM) को एक पत्र लिखकर दान दी जाने वाली संपत्ति का ब्यौरा दिया है. जिलाधिकारी का कहना है कि अरिवंद गोयल के द्वारा अपनी संपत्ति सरकार को दान करने के लिए एक पत्र प्राप्त हुआ है. जो संपत्ति दान दी जाएगी, उन सभी की जांच कराई जाएगी, कही किसी संपत्ति पर कोई विवाद तो नहीं है. उसके बाद ही संपत्ति को दान के लिए लिखवाया जाएगा.
मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले उद्योगपति और समाजसेवी डॉ. अरविंद गोयल (arvind goyal donation) ने अपनी संपत्ति यूपी सरकार को दान करने की घोषणा बीते सोमवार को की थी. मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह (Moradabad DM Shailendra Singh) ने बताया कि डॉ. अरिवंद गोयल ने अपनी संपत्ति राज्य सरकार को दान करने इच्छा जाहिर की है. जिसके लिए उन्होंने हमको एक पत्र लिखकर दान की जाने वाली संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है.
डीएम ने आगे बताया कि यह संपति दान लेने से पहले हम उस संपत्ति की जांच करेंगे कि कही कोई संपत्ति विवादित तो नहीं है. साथ ही, जो भी संपति वह दान करने की बात कह रहे है. वह उन्हीं के नाम से है या किसी और से. साथ ही, संपति दान करने के लिए क्या शर्त है. जांच पूरी होने के बाद राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा कि यह अपनी संपत्ति इस शर्त के अनुसार दान करना चाहते है.