मुरादाबादः जिले की बेटी श्रेया रस्तोगी ने देश और दुनिया में नाम रोशन किया है. वह भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी (e200) बनाने वाली टीम का हिस्सा है. इस टैक्सी का मॉडल ई-प्लेन कंपनी ने भारत ड्रोन महोत्सव में प्रस्तुत किया है. श्रेया नासा के साथ भी काम कर चुकी है.
2018 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाली मुरादाबाद की इस बेटी ने नया स्पेससूट विकसित करने के लिए नासा के साथ काम किया.
चेन्नई में रह रही श्रेया ने हवा में उड़ने वाली टू सीटर टैक्सी को तैयार किया है. ePlane कंपनी ने इस टैक्सी का मॉडल भारत ड्रोन महोत्सव में पेश किया है. जल्द ही ये टैक्सी भारत में चलने की उम्मीद है.