मुरादाबाद : किसान बिल के विरोध में जिले में महापंचायत करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफजल ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार जिद पर अड़ी है, वह किसानों की सुध नहीं ले रही है. वहीं किसान बिल पर राजनीति करने के सवाल पर मीडिया पर भड़कते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर राजनीतिक लोग राजनीति नहीं करेंगे तो क्या छोले भटूरे बेचेंगे. उन्होंने कहा कि जितने सवाल हमसे करते हो, उतने सरकार से भी करो. दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता के भड़कने का एक बड़ा कारण यह भी था कि मंच के सामने पड़ी ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. कांग्रेस किसानों को जुटाने में नाकाम रही.
दरअसल किसान बिल के विरोध में जहां भाकियू, हरियाणा, पंजाब सहित यूपी में जगह-जगह महापंचायत में भारी भीड़ जुटाकर किसान बिल की खामियां गिना रही है. वहीं कांग्रेस की किसान पंचायत में किसान नादारद दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल किसान पंचायत में शामिल होने के लिए मुरादाबाद के विशनपुर पहुंचे थे. पंचायत में पत्रकारों के सवालों से झुंझलाए मीम अफजल ने उनके साथ बदसलूकी भी की. पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों की भीड़ जुटाने में नाकाम रहे.
किसानों की आवाज को बुलंद कर रही है कांग्रेस
मीम अफजल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश के हर कमजोर तत्व के साथ में खड़ी है. तीनों कृषि कानून वापस होने चाहिए. आज हम गांव-गांव तक पहुंच रहे है ओर किसानों के हक में आवाज बुलंद कर रहे हैं. क्योंकी यह जबरदस्ती लादा जा रहा है. इनका वापस होना जरूरी है. किसानों की राय लेने के बाद नए कानून बनना चाहिए.