उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Result 2022: सब्जी बेचने वाले के बेटे ने कर दिया कमाल, यूपी में पाया 5वां स्थान - प्रधानाचार्य मदन सिंह

मुरादाबाद के दो बेटों ने इंटर की परीक्षा परिणाम में यूपी टॉप टेन में पांचवा और दसवां स्थान प्राप्त किया है. जबकि बेटी ने हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी में दूसरा स्थान पाया है.

etv bharat
UP Board Result

By

Published : Jun 18, 2022, 9:31 PM IST

मुरादाबाद: पीतल नगरी की बेटी ने हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी में दूसरा स्थान पाया तो इंटर के परीक्षा परिणाम में भी यूपी टॉप टेन में दो छात्रों ने पांचवा और दसवां स्थान प्राप्त किया है. पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जतिन राज का सपना आगे चलकर कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने का है.

यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल के बाद इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम भी घोषित हो गया. इंटरमीडिएट परीक्षा में मुरादाबाद के दो छात्रों जतिन राज और संदीप तिवारी ने पांचवां और दसवां स्थान प्राप्त किया है. यह दोनों छात्र एमडीआईसी इंटरमीडिएट कॉलेज मोड़ा पट्टी कांठ के है. कॉलेज के प्रधानचार्य मदन सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि आने वाली परीक्षा इससे भी कठिन होगी, जिसके लिए इनको इसी लगन और मेहनत से पढ़ाई करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा को बताया फुंका हुआ ट्रांसफार्मर

इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले जतिन राज को 500 में से 469 नंबर मिले है. छात्र ने कहा कि
उसके पिता सब्जी बेचने का काम करते है. उसी कमाई से वह परिवार का भरण पोषण करते है. इस सफलता में मेरे माता-पिता और गुरुजनों का बहुत सहयोग रहा, जिससे वह यह स्थान हासिल कर पाया. इस परीक्षा के लिए मैं प्रतिदिन 5 घंटा पढ़ाई करता था. जबकि भविष्य में मैं कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहता हूं.

वहीं, एमडीआईसी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य मदन सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र ने यूपी में पांचवां स्थान प्राप्त किया है, जिससे स्कूल का मैनेजमेंट, छात्रों के परिजन और आसपास के क्षेत्रवासी बहुत गर्व महसूस कर रहे है. इससे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने कहा कि छात्रों को अब और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है तभी उन्हें देश सेवा करने का एक अच्छा मौका मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details