उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड न्यूज पर रोक लगाने के लिए प्रशासन तैयार, अधिकारी कर रहें है मॉनिटरिंग - moradabad top news

पेड न्यूज को लेकर लोकसभा चुनाव में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पेड न्यूज के जरिये अपने पक्ष में माहौल बनाने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के लिए जिला प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है.

पेड न्यूज रोकने के लिए बनाई गई समिति के बारे में जानकारी देते अधिकारी.

By

Published : Mar 29, 2019, 6:53 PM IST

मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव में पेड न्यूज पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके लिए जिलाधिकारी ने मीडिया प्रमाणिक एवं निगरानी समिति का गठन किया है. यह समिति प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक के साथ सोशल मीडिया पर प्रचारित खबरों और विज्ञापनों पर हर समय नजर रखेगी.

पेड न्यूज रोकने के लिए बनाई गई समिति के बारे में जानकारी देते अधिकारी.


प्रत्याशियों पेड न्यूज न दे सके इसके लिए जिला प्रशासन ने न्यूज पर निगरानी रखने के लिए समिति का गठन किया है. सीडीओ की अध्यक्षता में कार्य कर रही मीडिया प्रमाणिक एवं निगरानी समिति हर वक्त समाचार माध्यमों पर नजर रखे हुए है.


जनपद में हर दिन प्रकाशित होने वाले पचास से ज्यादा समाचार पत्रों में जारी विज्ञापनों की कीमत का आंकलन विज्ञापन दर के आधार पर तैयार कर रिपोर्ट बनाई जा रही है. निगरानी समिति प्रिंट मीडिया के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट और खबरों की भी जांच कर रही है.


जिलाधिकारी के मुताबिक यदि समिति को कही भी किसी उम्मीदवार के बारे पेड न्यूज प्रसारित करने की सूचना मिलती है तो सम्बंधित उम्मीदवार और संस्थान को नोटिस दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने कचहरी परिसर में इसका कार्यालय खोला. बता दें कि जनपद में लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है और नामांकन का कार्य जारी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details