मुरादाबाद: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक छात्रा से पड़ोसी युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक के पिता पुलिस में सिपाही हैं, लिहाजा पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को टालने की कोशिश कर रही थी. कल देर शाम पीड़िता द्वारा डीजीपी को शिकायत ट्वीट करने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
मुरादाबाद: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में सिपाही का बेटा गिरफ्तार, डीजीपी को ट्वीट के बाद पुलिस ने की कार्रवाई - up news
यूपी में पिछले कई दिनों से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश सरकार द्वारा सख्त हिदायत के बाद भी पुलिस मामलों को दर्ज करने और कार्रवाई करने में हीलाहवाली कर रही है. डीजीपी के दखल के बाद मुरादाबाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .
![मुरादाबाद: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में सिपाही का बेटा गिरफ्तार, डीजीपी को ट्वीट के बाद पुलिस ने की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3560418-thumbnail-3x2-ss.bmp)
मुरादाबाद में छात्रा से छेड़छाड़.
मुरादाबाद में छात्रा से छेड़छाड़.
डीजीपी के आदेश के बाद मामला दर्ज
- मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने सिपाही के बेटे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
- पीड़ित छात्रा के मुताबिक आरोपी युवक उसके पड़ोस में रहता है और पिछले काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा था.
- छात्रा ने आरोपी की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया.
- पीड़िता ने पुलिस की शिकायत डीजीपी के ट्विटर एकाउंट पर की.
- पीड़िता की शिकायत के बाद डीजीपी ने मुरादाबाद पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
- सिविल लाइन पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.