मुरादाबाद:जनपद में आधुनिक पुलिसिंग के लिए तैयार हो रहे होमगार्डों को ड्यूटी करने से लेकर बदमाशों से निपटने के लिए कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है. होमगार्डों को आधुनिक बनाने और उन्हें उचित प्रशिक्षण दिलाने के लिए मुरादाबाद मंडल में करोड़ों की लागत से प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया गया है. इस प्रशिक्षण केंद्र में होमगार्ड को शारीरिक तौर पर फिट करने की कवायद के साथ असलहे चलाना, विस्फोटक की जानकारी और साइबर क्राइम के बारे में बताया जा रहा है.
यह उत्तर प्रदेश होमगार्ड के वह जवान हैं, जो मुरादाबाद स्थित मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक ट्रेनिंग के लिए पहुंचे है. नौ करोड़ सत्तानब्बे लाख रुपये की लागत से तैयार हुए इस प्रशिक्षण केंद्र में होमगार्ड के लिए कई पाठयक्रम तैयार किये गए हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के होमगार्ड के लिए भी यहां अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है. इस सेंटर के बनने से पहले होमगार्ड किराए के प्रशिक्षण सेंटर में ट्रेनिंग की खानापूर्ति करते थे, लेकिन अब अपना सेंटर बनने के बाद होमगार्ड भी उत्साहित हैं.
सुबह चार बजे से शुरू होने वाला जवानों का प्रशिक्षण देर शाम तक जारी रहता है. फिजिकल ट्रेनिंग के साथ जवान यहां असलहे चलाना, कानूनों की जानकारी, अपराधियों पर नजर रखना और साइबर क्राइम रोकने के गुर भी सीख रहें है. जवानों को चैकिंग के दौरान विस्फोटक की पहचान करने और दबिश के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के उपाय भी इस सेंटर में बताए जा रहें है. ट्रेनिंग कर रहें जवान इस प्रशिक्षण के बाद ड्यूटी में इसका असर दिखने का दावा कर रहें है.