मुरादाबाद: लॉकडाउन के चलते बंद शराब की दुकानें लगभग 40 दिन बाद खुल गईं. सोमवार सुबह शराब की दुकानों के शटर उठते ही ठेकों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लग गईं.
मुरादाबाद: शराब की दुकानें खुलते ही लगी लंबी-लंबी कतार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लॉकडाउन के बीच सोमवार को शराब की दुकानें खोल दी गईं. करीब डेढ़ महीने बाद खुली दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं.
शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइन.
शासन के आदेशानुसार मुरादाबाद में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शराब के ठेके खोले जाएंगे. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीलीकोठी स्थित मॉडल शॉप पर पुलिस को लोगों की लाइन लगवानी पड़ी. कुछ कागजी काम की वजह से दुकानें एक घंटा देरी से खुलीं.
दुकान खुलने के बाद सबसे पहले दुकान को सैनिटाइज किया गया, उसके बाद शराब की बिक्री शुरू हुई. हालांकि हॉटस्पॉट क्षेत्र और उसके आसपास शराब की दुकानें खुलने की अनुमति नहीं है.