उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली चोरी पकड़ने गये कर्मियों को भीड़ ने पीटा - मुरादाबाद में बिजली कर्मियों के साथ मारपीट

मुरादाबाद के दौलत बाग डिप्टीगंज में बिजली चेकिंग करने गयी टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. गली की महिलाओं ने वीडियो बना रहे कर्मचारियों से मोबाइल ले लिया है. लोगों ने अवर अभियंता समेत बिजली विभाग के 11 कर्मचारियों को घसीट-घसीटकर पीटा.

बिजली चोरी पकड़ने गये कर्मियों को भीड़ ने पीटा
बिजली चोरी पकड़ने गये कर्मियों को भीड़ ने पीटा

By

Published : Jan 9, 2021, 10:55 AM IST

मुरादाबादः बिजली चेकिंग करने गये विभाग के कर्मचारियों को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया. गली की महिलाओं ने वीडियो बना रहे कर्मचारियों से मोबाइल ले लिया. लोगों ने अवर अभियंता समेत बिजली विभाग के 11 कर्मचारियों को घसीट-घसीट कर पीटा. पुलिस ने बड़ी मशक्कत से बिजली कर्मियों को गली से निकालकर उनकी जान बचायी. पिटाई से अवर अभियंता की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुरादाबाद

11 लोगों की टीम कर रही थी चेकिंग

दौलतबाग बिजली घर के अवर अभियंता संतोष कुमार अपने सहयोगियों सचिन कुमार, अनुराग, संजय और ऋषभ समेत 11 कर्मचारी के साथ चेंकिंग करने गये थे. वे डिप्टीगंज के मखानिया वाली मस्जिद के पास शुक्रवार की शाम 3.30 बजे एक गली में चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बिजली टीम ने चेकिंग शुरू की, तो एक घर में बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. टीम ने वहां वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस बीच लाइनमैन से गली के लोग अभद्र व्यवहार करने लगे. अधिकारियों से उनकी डायरी छीन ली गई. कुछ ही देर में लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई.

अधिकारियों से छीन ली मोबाइल

अवर अभियंता ने लोगों को बताया कि हम लोग रूटीन चेकिंग करने के लिए आए हैं. हमें अपना काम करने दें. चेंकिग के बाद हम लोग यहां से चले जायेंगे. भीड़ ने उनकी एक न सुनी और उन पर टूट पड़ी. लोगों ने बिजली कर्मियों को लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया. इसके साथ ही महिलाओं ने कर्मियों से मोबाइल भी छीन लिये.

जिला अस्पताल में हो रहा है इलाज

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत कर बिजली कर्मियों को भीड़ से बचाया. वहां से आने के बाद अवर अभियंता की हालत गंभीर थी. बहरहाल, मेडिकल परीक्षण के बाद मोहल्ले के लोगों पर ज्ञात और अज्ञात नाम से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details