मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शुरुआती पूछताछ में मामला पुरानी रंजिश का सामने आया है.
मूल रूप से जनपद के मूंढ़ापांडे थाना क्षेत्र के रहने वाले अश्वनी पिछले सात सालों से मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ किराए के कमरे में रह रहे थे. परिजनों के मुताबिक अश्वनी को गोली किसने मारी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि अश्वनी का कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा था.