मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक किसान को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने किसान से जानकारी लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बदमाश किसान के पास रखी नगदी और घड़ी लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है.
मुरादाबाद: बदमाशों ने खेत में सिंचाई कर रहे किसान को मारी गोली - miscreants shot and injured the farmer in moradabad
मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में सिंचाई कर रहे किसान को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
कुंदरकी थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव का रहने वाले बुजुर्ग किसान शौकीन शाह देर रात अपने खेत में सिंचाई करने गए थे. इसी दौरान किसान के खेत में हथियारबंद बदमाश घुस आए और किसान से नगदी की मांग करने लगे.
पुलिस ने किया अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज
बुजुर्ग किसान ने बदमाशों को नगदी न होने की बात कही तो बदमाशों ने किसान के पैर में दो गोली मार कर उन्हें घायल कर दिया. गोली मारने के बाद बदमाशों ने किसान की जेब में रखी नगदी और घड़ी लूट ली. फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ किसान को अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने घायल किसान से जानकारी लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. घायल किसान की हालत खतरे से बाहर है और फिलहाल उसे अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार सुबह गांव में जाकर घटनास्थल का मुआयना भी किया है.