मुरादाबदः सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित टीडीआई सिटी में देर रात एक निर्यातक के घर बदमाशों ने डकैती की कोशिश की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कार सवार बदमाश महिला को कब्जे में लेकर ज्वैलरी की पूछ-ताछ करने लगे, लेकिन बिना डरे महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे पास के लोग मौके पर आ गए और बदमाश धीरे से रफूचक्कर हो गए.
जानें पूरा मामला
- देर रात निर्यातक उमेश गुप्ता के घर कार से पहुंचे बदमाशों ने उनकी पत्नी को कब्जें में ले लिया.
- हथियारों के बल पर उनसे घर में रखी नगदी और ज्वैलरी को लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
- बदमाशों का इरादा सूझकर महिला ने दूसरे कमरे में मौजूद बहू को दरवाजा बंद कर पुलिस को फोन करने को कहा.
- घर में बदमाशों के आने की जानकारी मिलते ही बहू ने भी शोर मचा कर पड़ोसियों को बुला लिया.
- शोर से घबराए बदमाश मौके से भाग निकले और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
- बदमाशों के जाने के बाद सास- बहू ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी.
- बदमाशों के घर मे घुसने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.