उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: डकैती करने कार से पहुंचे थे बदमाश, सास-बहू ने मंशूबों पर फेरा पानी - सिविल लाइन थाना

यूपी के मुरादाबाद में कार सवार डकैतों ने एक घर में घुसकर पिस्टल के बल पर डकैती करने की कोशिश की, लेकिन सास और बहु की सूझ-बूझ से डकैत अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की पड़ताल शुरू कर दी है.

etv bharat
सास-बहू

By

Published : Jan 10, 2020, 2:21 PM IST

मुरादाबदः सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित टीडीआई सिटी में देर रात एक निर्यातक के घर बदमाशों ने डकैती की कोशिश की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कार सवार बदमाश महिला को कब्जे में लेकर ज्वैलरी की पूछ-ताछ करने लगे, लेकिन बिना डरे महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे पास के लोग मौके पर आ गए और बदमाश धीरे से रफूचक्कर हो गए.

बदमाशों ने किया डकैती का प्रयास.

जानें पूरा मामला

  • देर रात निर्यातक उमेश गुप्ता के घर कार से पहुंचे बदमाशों ने उनकी पत्नी को कब्जें में ले लिया.
  • हथियारों के बल पर उनसे घर में रखी नगदी और ज्वैलरी को लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
  • बदमाशों का इरादा सूझकर महिला ने दूसरे कमरे में मौजूद बहू को दरवाजा बंद कर पुलिस को फोन करने को कहा.
  • घर में बदमाशों के आने की जानकारी मिलते ही बहू ने भी शोर मचा कर पड़ोसियों को बुला लिया.
  • शोर से घबराए बदमाश मौके से भाग निकले और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • बदमाशों के जाने के बाद सास- बहू ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी.
  • बदमाशों के घर मे घुसने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ेंः-आगरा: अपना ही ट्रक लूटने पर जेल गए तीन सगे भाई, जानिए क्या है मामला

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में होंडा सिटी कार में सवार लगभग पांच बदमाश डकैती के मकशद से उमेश गुप्ता के घर में घुसे थे. महिलाओं की सूझ-बूझ से बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे सके. पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पड़ताल शुरु कर दी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-सतीश चंद्र, एसपी ट्रैफिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details