मुरादाबाद:जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है. बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ गोवध और गो-तस्करी के कई मामले दर्ज हैं.
कुंदरकी थाना क्षेत्र में गो-तस्करों के सक्रिय होने की जानकारी पुलिस को काफी समय से मिल रही थी. कुछ दिन पहले एसएसपी मुरादाबाद ने गो-तस्करों पर कार्रवाई न करने के चलते कुंदरकी थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया था.
मुखबिर द्वारा देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस को अलर्ट किया गया और बदमाशों की तलाश शुरू हुई.