मुरादाबाद: CAA के समर्थन में पंफलेट बांट रही सूचना विभाग की टीम के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज - मुरादाबाद खबर
मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सूचना विभाग की टीम caa के समर्थन में लोगों को जागरूक करने पहुंची. इस दौरान caa का विरोध कर रही महिलाओं एवं युवकों ने सूचना विभाग के उपनिदेशक जहांगीर अहमद के साथ जमकर बदसलूकी की और बचाव करने पहुंचे ड्राइवर को पीट दिया.
CAA के समर्थन में पंफलेट बांट रही सूचना विभाग की टीम के साथ मारपीट
मुरादाबाद:जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में गुरुवार को CAA के समर्थन में पंफलेट बांटने पहुंची सूचना विभाग की टीम को महिलाओं ने घेर लिया. ईदगाह मैदान में CAA के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं ने सूचना विभाग के उपनिदेशक जहांगीर अहमद के साथ जमकर बदसलूकी की और बचाव करने पहुंचे ड्राइवर को पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और सूचना विभाग की टीम को भीड़ से छुड़ा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. सूचना विभाग के उपनिदेशक ने कटघर थाने में तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है.