मुरादाबाद: थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि एक साल से एक लड़का किशोरी को रोज परेशान कर रहा था. इसके चलते उनकी बेटी ने यह कदम उठाया. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पता चलेगा कि आत्महत्या की क्या वजह है.
किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - uttar pradesh news
मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र में एक लड़के से परेशान होकर किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आत्महत्या की क्या वजह है.
किशोरी के पिता का आरोप है कि मोहल्ले का ही रहने वाला छोटू पिछले एक साल से बेटी को परेशान कर रहा था. स्कूल और बाजार से गुजरते वक्त वह छेड़छाड़ करता था. कभी-कभी वह घर पर भी आता-जाता था. छोटू के घर पर भी कई बार शिकायत की थी, लेकिन वह नहीं माना. इस बात से ही परेशान होकर मेरी बेटी ने यह कदम उठाया.
एएसपी कुलदीप गुनावत का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा की आत्महत्या किन कारणों से हुई है. संभवत प्रेम-प्रसंग को लेकर यह कदम उठाया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.