मुरादाबाद: जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़के ने लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी.इससे लड़की बुरी तरह जख्मी हो गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लड़की और लड़का दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं.
लड़की को हायर सेंटर किया गया रेफर. सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज करके मामला रफा दफा करने की कोशिश की.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लड़की के पिता से तहरीर लेकर धारा 376, 511, 323, 506, 354(क), 354(ख) व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:जब बिना मास्क लगाए युवक के पीछे पिस्टल तानकर भागे दारोगा...
लड़की की हालत चिंताजनक
जिला अस्पताल में किशोरी का इलाज करने वाली नर्स ने बताया कि लड़की के साथ मारपीट की गई थी. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी, जिसके कारण उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.