मुरादाबाद: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ राज्यमंत्री संदीप सिंह और संजीव कुमार बुधवार को विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुरादाबाद पहुंचे. कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मीटिंग के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान अभद्रता का आरोप लगाते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से शिकायत की.
बता दें कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मुरादाबाद मंडल का प्रभारी बनाया गया है, जिसके बाद यह उनका पहला दौरा है. बीते मंगलवार की देर रात वो मुरादाबाद पहुंचे थे. बुधवार को सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने मीटिंग की. इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने एल-2 कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया.
जिला अस्पताल में अपनी मां का इलाज कराने आये अनिल कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को देखते ही उनके पास पहुंचे. उन्होंने मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से बताया कि उसकी मां अस्पताल में भर्ती है. जब वो अपनी मां के खून की जांच कराने गया, तो वहां मौजूद डॉक्टर और उनके स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की. इसके बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फौरन डॉक्टर को बुलाकर पीड़ित की समस्या का समाधान कर उसकी मां का ठीक ढंग से इलाज करने के आदेश दिए.