उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तारीख की घोषणा गलत: पंचायतीराज मंत्री - मुरादाबाद खबर

यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि यूपी में अभी ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव नहीं होंगे. उन्होंने कहा अभी सरकार की प्राथमिकता कोरोना से लड़ना और आम लोगों को बचाना है.

पंचायतीराज मंत्री
पंचायतीराज मंत्री

By

Published : May 8, 2021, 10:34 PM IST

मुरादाबाद: प्रदेश में जिला पंचायत के चुनाव संपूर्ण हो चुके है. अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होना बाकी है. लेकिन मीडिया में दो तीन दिन से इन चुनाव की तिथियों की घोषणा की खबर चल रही है. पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने इन खबरों का खंड़न करते हुए कहा कि अभी आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा नही हुई है. जब तक प्रदेश में कोरोना महामारी से हालात सही नहीं हो जाते तब तक सरकार चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है.

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तारीख की घोषणा गलत

पहले ग्राम प्रधान, ग्राम सभा के सदस्य, पंचायत के सदस्य की होगी शपथ
पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्धारित अवधि में ग्राम सभा के प्रधान, ग्राम सभा के सदस्य, क्षेत्र पंचायत के सदस्य जिला पंचायत के सदस्यों के चुनाव और मतगणना संपूर्ण करायी है. अभी केवल पहले ग्राम प्रधानों को शपथ का और उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि निर्धारित होनी है. इसके अलावा अगले चरण में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायतों के चुनाव होने हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना ने तोड़ा स्पेन में खेलने का सपना, टोक्यो को साधने में जुटे भारतीय खिलाड़ी

मीडिया में जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुखी की चुनाव की तारीख की खबर गलत
पंचायतराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अभी कुछ समाचार पत्रों और अलग अलग चैनलों में जिला पंचायतों के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव तिथियां प्रकाशित की गई है. सरकार की प्राथमिकताओं में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सरकार का पूरा तंत्र लोगों की जान माल सुरक्षा में लगा है. अभी चुनाव की बातें पूरी तरह गलत है. सरकार की तरफ से और आयोग की तरफ से अभी कोई दिशा निर्देश नहीं है, न ही कोई तिथि इस तरह की निर्धारित की गई है. अभी केवल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने में पूरी सरकार सीएम योगी के नेतृत्व में काम कर रही है. हमारे लिए लोकतंत्र में चुनाव भी जरूरी है. मगर लोगों की जान माल उनकी सुरक्षा करना बहुत आवश्यक है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details