मुरादाबाद: प्रदेश में जिला पंचायत के चुनाव संपूर्ण हो चुके है. अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होना बाकी है. लेकिन मीडिया में दो तीन दिन से इन चुनाव की तिथियों की घोषणा की खबर चल रही है. पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने इन खबरों का खंड़न करते हुए कहा कि अभी आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा नही हुई है. जब तक प्रदेश में कोरोना महामारी से हालात सही नहीं हो जाते तब तक सरकार चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है.
पहले ग्राम प्रधान, ग्राम सभा के सदस्य, पंचायत के सदस्य की होगी शपथ
पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्धारित अवधि में ग्राम सभा के प्रधान, ग्राम सभा के सदस्य, क्षेत्र पंचायत के सदस्य जिला पंचायत के सदस्यों के चुनाव और मतगणना संपूर्ण करायी है. अभी केवल पहले ग्राम प्रधानों को शपथ का और उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि निर्धारित होनी है. इसके अलावा अगले चरण में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायतों के चुनाव होने हैं.