मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन है. प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों से घरों में रहने की अपील की गई है, लेकिन अब भी हजारों प्रवासी मजदूर पैदल अपने घरों को लौट रहे हैं. दिल्ली और उत्तराखंड से शनिवार को भी हजारों मजदूर मुरादाबाद पहुंचे.
प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन निगम की कुछ बसें चलाई गई हैं, लेकिन ये घर जाने के लिए पैदल निकले लोगों की संख्या की तुलना में नाकाफी हैं. मुरादाबाद रोडवेज बस अड्डे पर सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचे परिवारों ने अपनी आपबीती सुनाई. साथ ही सरकार द्वारा इंतजाम न करने के आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें-COVID-19 outbreak: सीएम योगी ने उठाए अबतक ये बड़े कदम, लोगों से की घरों में रहने की अपील
पूरे देश में लॉकडाउन के बीच मुरादाबाद रोडवेज बस अड्डे पर आज सामान्य दिनों जैसे ही हालात नजर आएं. बस अड्डे पर सैकड़ों की तादात में बसों का इंतजार कर रहें यात्री थे, जो हर हाल में अपने घर पहुंचना चाहते हैं. दिल्ली और उत्तराखंड में मजदूरी करने वाले इन लोगों के साथ महिलाएं और बच्चे भी मौजूद हैं.