मुरादाबाद: मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज (Teerthanker Mahaveer Medical College Moradabad) की एक मेडिकल छात्रा के साथ रेप की वारदात सामने आई है. मुरादाबाद में रेप का आरोप तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के ही एक डॉक्टर पर लगा है. आरोप है कि डॉक्टर ने खुद के शादीशुदा होने की बात छिपाकर मेडिकल छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए. उससे शादी करने का वादा किया. जब छात्रा की शादी कहीं और तय होगी तो आरोपी डॉक्टर ने मंगेतर को उसकी अश्लील फोटो भेज दी.
मेडिकल छात्रा की तहरीर के अनुसार, आरोपी डॉ. अब्दुल कादिर ने उसकी अश्लील फोटो क्लिक कर लिए. इन फोटो के माध्यम से आरोपी डॉक्टर छात्रा को सालभर से ब्लैकमेल कर रहा था. जब छात्रा की शादी कहीं और तय हो गई तो डॉक्टर ने उसके मंगेतर को अश्लील फोटो भेजकर, उसकी शादी तुड़वा दी. मुरादाबाद की पाकबड़ा पुलिस ने मेडिकल छात्रा की तहरीर पर आरोपी डॉ. अब्दुल कादिर के खिलाफ केस दर्ज (Medical student raped by doctor in Moradabad ) कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुरादाबाद जनपद के दिल्ली रोड तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल की पूर्व की छात्रा ने डिपार्टमेंट के पूर्व के एक डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाया है. छात्रा की ओर से थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक डॉक्टर शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा साथ ही दूसरे समुदाय होने के बाद छात्रा शादी के लिए तैयार थी. दो साल तक संबंध बनाने के बाद जब छात्रा को यह पता चला कि वह पहले से ही शादी शुदा है और उसकी एक बेटी भी है. उसके बाद छात्रा ने डॉक्टर से अपने संबंध खत्म कर लिए लेकिन जब छात्रा की शादी कही और तय हो गयी तब डॉक्टर ने उसके मंगेतर को छात्रा की अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर शादी तुड़वा दी. इस बात की शिकायत छात्रा ने पाकबड़ा थाने पहुचकर इस बात की तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.